डेरा ब्यास के परमुख जसदीप सिंह गिल को Z+ security - हजूर की जान को खतरा

Sangral


राधा स्वामी डेरा ब्यास (Radha swami satsang beas) के नए परमूख हजूर जसदीप सिंह गिल की जान को खतरा बताया गया है । कुफिया एजेंसी ने दावा किया है की हजूर की जान को खतरा हो सकता है ।इसलिए सेंटर govt of India उन्हें z+ security प्रधान की है । 

हाल ही में डेरा राधा स्वामी ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के नए प्रमुख बनाए गए थे। डेरा राधा स्वामी ब्यास के प्रमुख बनते ही उन पर खतरा बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक खुफिया एजेंसियों को जसदीप गिल के खिलाफ कुछ इनपुट भी मिले है।

डेरा राधा स्वामी ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के नए मुखी जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) को केंद्र सरकार की ओर से जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है।

खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि डेरा राधा स्वामी ब्यास के प्रमुख बनने के बाद जसदीप गिल (Jasdeep Singh Gill) के सुरक्षा में खतरा डालने का प्रयास हो रहा है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए, उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी प्रदान की है।

क्या होती है जेड प्लस सिक्योरिटी?

जेड प्लस सिक्योरिटी भारत की सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी मानी जाती है। इसमें 10+ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(NSG कमांडो), पुलिस कर्मियों सहित 55 कर्मियों का सुरक्षा कवर दिया जाता है। यह सुरक्षा व्यवस्था सबसे हाई लेवल की होती है और इसलिए केंद्र सरकार या पुलिस केवल विशेष व्यक्ति को खतरे से बचाने के लिए यह सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करती है।

गौरतलब हो कि दो सितंबर 2024 को डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो (Gurinder Singh Dhillon) की ओर से जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था।


Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...