NAVRATRI 3 OCT 24 - हिंदू कैलेंडर हिसाब से नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हो रही है नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 अवतार की विधि वधान से पूजा की जाती है साल भर में कुल चार नवरात्रि ही आती हैं नवरात्रों में मां दुर्गा की पूजा करने से माता अत्यंत खुश होती है |
सनातन धर्म में नवरात्रों को बहुतखास माना गया है इस बार शरदहिया नवरात्रि वह सबसे खास मना गया है( shardiya navratri 2024) .
इस बार शारदीय नवरात्रि नौ की बजाय दस दिनों तक मनाई जाएगी। जयपुर के पंडितों के अनुसार, ऐसा इस साल तृतीया तिथि दो दिन पड़ने के कारण हो रहा है। शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी। पंडितों का मानना है कि नवरात्रि में तिथियों का बढ़ना शुभ संकेत माना जाता है।
10 दिनों तक रहेगी नवरात्रि की धूम
इस बार शारदीय नवरात्रि की धूम दस दिनों तक रहेगी। पंडितों का कहना है कि नवरात्रि में तिथि बढ़ना शुभ माना जाता है। विद्वान पंडित और माता गायत्री के उपासक एडवोकेट प्रकाश वशिष्ठ बताते हैं कि, 'नवरात्रों की तिथि घटने की बजाय बढ़ना फलदायी होता है।' सीकर के पंडित दिनेश मिश्रा कहते हैं कि, 'तृतीया तिथि की वृद्धि से नवरात्र दस दिन के होंगे। नवरात्र में तिथि वृद्धि होना शुभ फलदायक माना गया है। शास्त्रों में भी मान्यता है कि बढ़ा हुआ नवरात्र शुभ समृद्धि लाता है।' बाबोजी पंचाग के लेखक नरोत्तम बी. मिश्रा और आचार्य विकास मिश्र बताते हैं कि, 'इस बार शारदीय नवरात्र में 5 एवं 6 अक्टूबर दो दिन तृतीया तिथि रहेगी। छह अक्टूबर को बढ़ी हुई तृतीया तिथि 6 अक्टूबर को रात में भ्रदा भी रहेगी। 7 अक्टूबर को चौथा नवरात्र होगा।'
नवरात्र से शुरू हो जाएगा त्यौहारी सीजन का आगाज
वहीं इसी दिन से मार्केट में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो जाएगी। शारदीय नवरात्र से दिवाली तक बाजारों में खरीदारी की धूम रहेगी। बाजार को बूस्टर डोज मिलेगा। व्यापारियों ने भी नवरात्र के लिए अभी से तैयारियां शुरू की दी है। नए मॉडल के वाहन, गहने, कपड़े, पेंट, डेकोरेशन का सामान मंगलवा लिया है। शोरूम में विशेष सजावट शुरू हो गई है। नवरात्र से शुरू हुआ व्यापारिक सीजन दीपावली से होता हुआ देव उठनी ग्यारस के बाद ज्यादा बूम में जाएगा क्योंकि इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इस अस्थाई विराम 14 दिसंबर के आसपास मल मास शुरू होने पर लगेगा।