HYUNDAI IPO Launche NEWS सोमवार को hyundai का ipo लागू किया गया जिसमें इसका इश्यू साइज 27817 करोड़ था । और इंडिया का सबसे बड़ा IPO होने जा रहा है ।
कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया मोटर का आईपीओ निवेश के लिए कल से खुल जाएगा। निवेशक इसके लिए 16 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
देश के अब तक के 6 बड़े आईपीओ की बात करें तो दो को छोड़कर सभी ने निराश किया है। मुनाफा तो छोड़िए, इन्होंने निवेशकों का नुकसान कर दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कल से खुल रहा हुंडई का आईपीओ क्या निवेशकों को फायदा देगा?
हालांकि ग्रे मार्केट में अनुमान के मुताबिक अभी इसकी लिस्टिंग कमजोर दिखाई दे रही है। लेकिन लिस्टिंग के बाद यह निवेशकों को कितना फायदा देगा,
अभी इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा।
कैसी है हुंडई की ग्रे मार्केट में स्थिति?
अभी इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं है। ग्रे मार्केट में इसकी कीमत लगातार गिर रही है। सोमवार को इसमें और गिरावट आई। इसका जीएमपी गिरकर 50 रुपये रह गया है। ऐसे में इसके सिर्फ 2.55 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है।