Bengaluru Air taxi Service starts Soon - सिटी से एयरपोर्ट की दूरी बस 5 मिनट में ।

Sangral


Bengaluru Air taxi service -  जल्द ही बेगलुरु में और taxi सर्विस start होने वाली है । जिसमें आप बेंगलुरु सिटी से एयरपोर्ट में सिर्फ 5 मिनट में पहुंच पाएंगे । इसे पहले बेंगलुरु सिटी से airport तक पहुंचने में लगभग 2 घंटे का समय लगता था । बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सरला एविएशन ने j दावा किया है कि

वो indranagar से airport की दूरी का समय 2 घंटे से केवल 5 min तक ले आएंगे । 
जाने पूरी खबर क्या है ? 
सरला एविएशन ने अपनी वेबसाइट पर दुनिया के चार सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों- मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और पुणे को लक्ष्य बनाया है। कंपनी का कहना है कि हम इसे उबर या ओला की सवारी जितना किफायती बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ यह भी दावा किया गया है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट से इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी तक का सफर सिर्फ 19 मिनट में पूरा हो जाएगा। जिसका किराया 1,700 रुपये होगा। वहीं, प्रीमियम कैब से 37.5 किलोमीटर की दूरी के लिए 152 मिनट लगते हैं और किराया करीब 2,500 रुपये होता है।


बेंगलुरु में इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सरला एविएशन के साथ हाथ मिलाकर Air Taxi को शुरू करने की घोषणा तो कर दी है लेकिन Air Taxi को शुरू करने से पहले कई स्तरों पर अनुमति लेने की जरूरत होगी। इनमें विनियामक, परिचालन, तकनीकि और तार्किक विचार भी शामिल हैं। बेंगलुरु में Air Taxi सेवा को शुरू करने के लिए निम्न स्थितियों का होना अनिवार्य है।

राष्ट्रीय एविएशन रेगुलेटरी बॉडी जैसे भारत में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सीविल एविएशन (DGCA), अमेरिका में फेडरल एविएशन एडमीनिस्ट्रेशन (FAA) आदि की अनुमति जरूरी होती है। ये उड़ान की योग्यता, पायलट को लाइसेंस देना और एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट का ध्यान रखते हैं।

इसके लिए बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) और सरला एविएशन ने एक करार किया है। बीआईएएल ने एक्स पर इसकी पुष्टि की है। BIAL ने लिखा कि हम साथ मिलकर सात सीटों वाले इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (EVTOL) विमानों के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। जिसका लक्ष्य हवाई यात्रा की पहुंच में क्रांतिकारी बदलाव लाना है।
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...