Stock Market Crash - मार्केट आज एक हजार प्वाइंट नीचे | स्टॉक मार्केट Live

Sangral


Stock market live - कुछ दिनो की चलती आ रही तेजी आज मार्केट किट में एक दिन में गिर गई आज सेंसेक्स 1200 अंक गिरा और वहीं दूसरी तरफ निफ़्टी 300 पॉइंट गिरा क्या जे मंदी जारी रह सकती है जानते हैं 

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते सप्ताह जोरदार तेजी देखने को मिली थी और लगभग हर रोज सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) ने नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अचानक बाजार की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और दोनों इंडेक्स बुरी तरह टूट गए. मार्केट ओपन होने के साथ जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 347 अंकों का गोता लगा दिया. इस बीच 
 
खुलते ही मार्केट नीचे ही गया 
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी खुलते ही बिखर गए. Sensex ने अपने पिछले बंद 85,571 की तुलना में गिरावट के साथ 85,208 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में ये 744.99 अंक के करीब फिसलकर 84,824.86 के लेवल पर आ गया. सेंसेक्स की तरह ही Nifty भी बुरी तरह टूटा और अपने पिछले बंद 26,178.95 के लेवल से गिरावट लेते हुए 26,061 पर ओपन हुआ और देखते ही देखते 211.75 अंक टूटकर 25,967.20 के लेवल पर आ गया. 

BSE के 30 में से 23 शेयर गिरे 
शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर लिस्टेड टॉप-30 लार्जकैप कंपनियों में से 23 कंपनियों के शेयर खबर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे ज्यादा मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर टूटा. खबर लिखे जाने तक ये करीब 3 फीसदी टूटकर 2971 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा ICICI Bank Share 2.36 फीसदी गिरकर 1275 रुपये पर, जबकि Axis Bank Share 2.29 फीसदी की गिरावट लेकर 1243 रुपये पर आ गया था. वहीं टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Motors Share में गिरावट आई और ये 1.50 फीसदी गिरकर 975 रुपये पर आ गिरा. 

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...